Globalwits

Friday 3 August 2018

”सुनो कहानी – “यादें बचपन की”



इस पुस्तक के माध्यम से मैंने यह प्रयास किया है कि रोमांचक एवं बेहतरीन कहानियों का एक संग्रह मैं पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत कर सकूं यह संग्रह हिंदी की उत्कृष्ट कहानियों का समूह है जो कि आपको अपने अतीत में ले जाएगा एवं कुछ पलों के लिए आपका बचपन लौट आएगा बचपन में जब हिंदी की नई पाठ्यक्रम की पुस्तक हाथ में आते ही सबसे पहले नजर उस में प्रकाशित कहानियों पर होती थी और उन कहानियों को पढ़कर हम अक्सर रोमांचित हो उठते थे इस संग्रह में भारत की मिटटी की भीनी भीनी खुशबू बसी हुई है जो कि आपके रोम रोम को पुलकित कर देगी यह एक पीढ़ी को दूसरी पीढ़ी से जुड़ने का कार्य भी करेगी क्योंकि यह कहानियां आजकल के पाठ्यक्रम से लुप्त हो गई हैं यह संग्रह सभी वर्ग एवं आयु के पाठकों के लिए है आशा है कि यह कहानियां आप को आनंदित कर पाएंगी एवं आपके दिल को छूने का प्रयास करेंगे यह कहानी संग्रह सुनो कहानी – “यादें बचपन की एक अनूठा प्रयास है जो कि पाठकों को पसंद आएगा और आपका भरपूर मनोरंजन करेगा



Subscribers read for free.Learn more.

1 comment: